मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- पारू। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पशु अस्पताल का ताला तोड़कर चोरों ने रविवार की रात कंप्यूटर की चोरी कर ली। मामले को लेकर भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अस्पताल कर्मी घर चले गए थे। सोमवार को पहुंचे तो देखा कि अस्पताल का ताला टूटा हुआ है और ऑफिस से कंप्यूटर गायब है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...