कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। करारी थाना क्षेत्र के इच्छू का पूरा माजरा म्योहर निवासी राहुल यादव पुत्र मुन्नू लाल यादव के घर के सामने बने पशुबाड़े में बंधी भैंस रविवार की रात चोर खोल ले गए। घटना की जानकारी पशु स्वामी को सुबह तब हुई जब वह रोज की भांति चारा-पानी करने पहुंचा। पशुबाड़े में भैंस नहीं मिलने पर उसने आस-पास खोजबीन किया। कोई सुराग नहीं लगने पर करारी थाने पहुंचा और चोरी की तहरीर पुलिस को सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...