रुडकी, फरवरी 21 -- पुहाना गांव के एक घेर में बंधी भैंस किसी ने चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जिसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। पुहाना गांव निवासी नुसरत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार रात को उसने अपनी पशुशाला में भैंस बांधी थी। सुबह भैंस वहां से गायब थी। उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर आसपास भैंस की तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उपनिरीक्षक पुनीत दनोशी ने बताया कि ग्रामीण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...