अमरोहा, नवम्बर 29 -- हसनपुर। पशुशाला से गोबर निकाल रही महिला पर नेवले ने हमला कर दिया। महिला बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव तरारा निवासी सर्वेश पत्नी चंद्र प्रकाश शुक्रवार सुबह अपनी पशुशाला से पशुओं का गोबर निकाल रही थी। अचानक एक नेवला दौड़ता हुआ आया और गोबर निकाल रही सर्वेश पर झपट पड़ा। सर्वेश को हाथ में जगह-जगह काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजनों ने आनन फानन में नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...