बिजनौर, नवम्बर 11 -- गांव हरपुर में अज्ञात कारण से पशुशाला में आग लग गई। पशुशाला में आग लगने से पशुपालक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान ने राजस्व विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है। पीड़ित राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को दोपहर पशु शाला में अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती जा रही थी। आग की चपेट में आने से बैलगाड़ी, दो पंपिंग सेट तथा बाइक सहित लाखों रूपए कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम स्मृति मिश्रा का कहना है कि पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने के लिए आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...