बागपत, जुलाई 4 -- बारिश के मौसम में पशुओं को होने वाली जानलेवा बीमारी गला घोंटू से बचाव के लिए पशुपालन विभाग ने कमर कस ली है। पशुपालन विभाग को सरकार की ओर से 2.80 लाख वैक्सीन प्राप्त हुई, जल्द ही 90 हजार वैक्सीन ओर प्राप्त होंगी। जिनके जरिए 3.70 लाख पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा। जिले में गोवंशीय और महिषवंशीय दोनों प्रकार के लगभग चार लाख पशु हैं। इन सभी का टीकाकरण किया जाएगा। गला घोंटू बीमारी वर्षा के मौसम में तेजी से फैलती है और पशुओं की जान के लिए घातक मानी जाती है। यह बीमारी विशेष रूप से गाय, भैंस, बैल जैसे दुधारू व कार्यशील पशुओं को अधिक प्रभावित करती है। बीमारी फैलने की स्थिति में पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है, इसलिए समय रहते बचाव ही इसका एकमात्र समाधान है। पशुपालन विभाग द्वारा जिले के सभी विकास खंडों में टीमों का ग...