सुल्तानपुर, दिसम्बर 19 -- बल्दीराय, संवाददाता। धनपतगंज विकास खण्ड के मायंग बाजार में पशुपालन गोष्ठी का आयोजन किया गया। समाज सेवी विनय त्रिपाठी ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा की हम पशुपालक देश की रीढ़ की हड्डी हैं। हमें पशुओं को क्या खिलाना है दूध की गुणवत्ता कैसे बढ़ेगी इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। डॉ रामदौर सिंह ने पशुपालकों को निशुल्क कोरल पोशाक गौ पंचामृत वितरित किया। श्री श्याम शक्ति गौशाला के अध्यक्ष प्रवीण दूबे ने बताया यह कोरल पोशाक गौ पंचामृत सौ प्रतिशत नेचुरल प्राकृतिक है। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान दिनेश जायसवाल, प्रेमचंद जायसवाल, बाबा गोरखनाथ, मनीष सिंह, आशुतोष जायसवाल, आशीष पांडे, अंगद कोरी, चंदन मिश्र सहित आदि पशुपालक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...