कोटद्वार, मार्च 6 -- मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत नगर पालिका सभागार दुगड्डा में पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पशुपालकों को पशुपालन के क्षेत्र में उद्यमिता विकास के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मंजू पाल ने कहा कि पशुपालन आजीविका का प्रमुख साधन हो सकता है और इसके लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। उन्होंने पशुपालकों को पशुपालन एवं उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया। बताया कि पशुपालकों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें 90 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। योजना के तहत पांच बकरियों के लिए एक लाख रुपये, 10 बकरियों के लिए दो लाख रुपये, पांच गायों के लिए 3,75,000 रुपये ऋण का प्रावधान है। बैंक अधिकारियों ने पशुपालकों को बैंकों की ओर से उपलब्ध कराई जा र...