भदोही, जुलाई 15 -- भदोही, संवाददाता। इन दिनों बरसात का दिन चल रहा है। इसके कारण बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जिले में आए दिन कहीं न कहीं हादसे हो रहे हैं। भदोही कोतवाली क्षेत्र के सियरहां, उगईपुर गांव निवासी पशुपालक को लोगों ने आर्थिक मदद देने की मांग किया। बता दें कि गांव में लोहे के जर्जर खंभे में उतर रहे बिजली के करंट की जद में आने से भैंस की मौत हो गई थी। जिसकी कीमत करीब 85 हजार रुपये बताई जा रही है। भाजपा नेता सत्यशील गुप्ता गुरु जी ने पशु पालक को आर्थिक मदद देने की मांग की। कहा कि बिजली विभाग बरसात को देखते हुए जर्जर तारों को दुरुस्त करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें। गांव के ट्रांसफार्मर के पास भैंस घास चर रही थी, उसी दौरान करंट से जान गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...