सुल्तानपुर, दिसम्बर 27 -- हलियापुर, सुलतानपुर। हलियापुर थाना क्षेत्र के कांकरकोला निवासी राम आन्नद ने थाने में तहरीर दी है कि वह अपने मवेशियों को चराने ले गया था और पशु नदी में पानी पीने चले गए। वहीं बगल में वह वहीं कुछ दूर खेत से पशुओं के लिए बरसींन काटने लगा। इसी बीच मौका पाकर गांव का ही एक व्यक्ति हांककर ले गया। उसे आशंका है कि उसके पशुओं को उसने कहीं ले जाकर बेंच दिया। एसओ वंदना अग्रहरि ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...