भभुआ, अगस्त 14 -- कैमूर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला से दो आरोपितों को दबोचा हत्या व लूट में प्रयुक्त तीन पिकअप वैन व चोरी 52 भेड़ को किया बरामद (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। कैमूर पुलिस ने अधौरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया के पास जंगल में पशुपालक की हत्या कर 200 भेड़ लूटकांड का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के कोण थाना क्षेत्र निवासी राजकिशोर बारी के पुत्र राहुल कुमार और जहीरूद्दीन रहमानी के बेटे इरफान रहमानी उर्फ साहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट कांड में प्रयुक्त तीन पिकअप वैन और लुटे गए 200 भेड़ में से 52 को बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित पिकअप वैन के चालक हैं, जिन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बताया गया है इस मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक हरिम...