पलामू, मई 21 -- पाटन। पशुओं को एफएमडी और एलएसडी वैक्सीनेशन 19 मई से शुरू हो गया है। 18 जुलाई तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी कुमारी मनीषा ने बीडीओ अमित झा के निर्देश पर प्रत्येक गांव या पंचायत में टीकाकरण के लिए शेड्यूल जारी कर टीका कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। वैक्सीनेशन कैंप के कर्मियों के बारे में जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। कुमारी मनीषा ने बताया कि गाय-भैस प्रजाति के पशुओं में होने वाली खुरपका, मुहपका रोग की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की जा रही है। पशुओं में यह बीमारी संक्रामक है। अभियान के दौरान निःशुल्क टीकाकरण एवं पशुओं की इयर टैगिंग किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...