रुद्रपुर, फरवरी 19 -- पंतनगर। जीबी पंत कृर्षि एवं प्रद्यौगिकी विवि के पशुधन उत्पादन व प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को प्रशिक्षण दिया। इसमें पशुपालकों को बद्री गाय व पंतजा बकरी पालन को बढ़ावा देने व आय बढ़ाने के वैज्ञानिक तरीके बताए गए। मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एएच अहमद व प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार रहे। कार्यक्रम में डॉ. एसके सिंह ने डेयरी पशुओं के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि पंतजा बकरी एक साल में दो से चार बच्चे देती है और दोबारा ढाई माह में गर्भधारण कर लेती है। डॉ. ज्योति पलोड ने पशुओं के आहार संबंधित जानकारी दी। डॉ. अनुपम आजाद ने बताया कि देश की जीडीपी में पशु उत्पादन की हिस्सेदारी 5 फीसदी है। पहाड़ की बद्री गाय हर्बल व औषधीय वनस्पतियां खाती है, जिससे उनके दूध की गुणवत...