चम्पावत, जुलाई 7 -- लोहाघाट। पशुपालन विभाग ने पशु एंबुलेंस सेवा के जरिए लोहाघाट के कई गांव में जागरुकता अभियान चलाया। डॉ. जतिन कांडपाल पशुपालकों से पशुओं को साफ और स्वच्छ पानी पिलाने की अपील की। कहा कि बरसात के मौसम में पशुओं में खुरपका-मुंहपका, गलघोंटू, निमोनिया जैसी बीमारियां आम हैं। इन बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। पशु शाला में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने पशु के बीमार होने पर टोल फ्री नंबर 1962 में संपर्क करने को कहा। अभियान में गोविंद तिवारी और पंकज कुमार भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...