दरभंगा, जून 26 -- बेनीपुर। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में बेनीपुर क्षेत्र में जगह-जगह का नाटकों के माध्यम से पशुपालकों को जागरूक किया गया। प्रखंड के रमौल, सुपौल, घोंघिया आदि जगहों पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर पशुपालकों को जागरूक किया। इस दौरान पशुओं को आपात एवं दैनिक समस्या से होने वाली परेशानी के निदान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा वाहन के माध्यम से भी नि:शुल्क इलाज करने के बारे में बताया गया। वहीं, कई गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए समय-समय पर पशुओं को नि:शुल्क टीकाकरण करवाने की भी अपील की गयी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ठाकुर की मौजूदगी में कर्मी अमरजीत कुमार, विवेक कुमार, राम सागर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...