गढ़वा, सितम्बर 2 -- भवनाथपुर। राज्य सरकार के कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग के आदेशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत में विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मकरी पंचायत के बगही गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उसमें मुख्य रूप से भवनाथपुर पशु अस्पताल में पदस्थापित भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने पशुपालकों के लिए सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पशुओं में होनेवाले विभिन्न बीमारियों की रोकथाम को लेकर पशुपालकों को जागरूक किया गया। शिविर में 62 पशुपालकों के बीच कृमिनाशक दवा सहित अन्य दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह के अलावे मैत्री कार्यकर्ता रंजीत प्रसाद सिंह, जयप्रकाश प...