पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पशुओं को कृमि से बचाव के लिए पशुपालन विभाग के द्वारा जिले के सभी प्रखंड में कृमि नाशक दवा का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि जिले में पंचायत वार विभिन्न पशुओं को कृमि से बचाव के लिए कृमि नाशक दवा का मुफ्त वितरण किया जा रहा है। बरसात में सभी जानवर घास खाने के दौरान कीड़ा खा लेते हैं। कीड़ा पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। पशुपालकों को पशुओं की सुरक्षा एवं पशुधन के बचाव के लिए पशु चिकित्सक की देखरेख में दवा का वितरण किया जा रहा है। दो सप्ताह तक कृमि नाशक दवा का वितरण किया जाएगा। घर घर जाकर पशुपालकों को पशुओं की देखरेख की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...