चतरा, जनवरी 12 -- मयूरहंड प्रतिनिधि। पशुपालकों के बीच मेघा कंपनी ने रविवार को स्टील केन का वितरण किया। वितरण कार्यक्रम मेघा कंपनी के कर्मियों द्वारा किया गया। दो दर्जन किसानों के बीच स्टील केन दिया गया। मेघा दूध संग्रह केंद्र में जो किसान दूध प्रतिदिन देते थे, वैसे किसानों को कंपनी द्वारा केन देकर सम्मानित किया। वितरण करने आए कंपनी के कर्मियों ने बताया कि कुछ किसान प्लास्टिक के बने बर्तन में दूध लेकर केंद्र पहुंचते हैं। जिसके कारण दूध से घी निकालने में परेशानी होती है। अच्छी गुणवत्ता वाली घी और दूध लिया जा सके, इसके लिए स्टील का बर्तन की आवश्यकता है। फोटो4- किसानों को केन देते अधिकारी *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...