बोकारो, अप्रैल 21 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को महुआटांड़ पशु चिकित्सालय परिसर में पशुधन योजना के तहत 11 लाभुकों के बीच मुर्गी चूजा का वितरण किया गया। इससे पहले गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में 12 लाभुकों को मुर्गी चूजा एवं बकरा दिया गया था, जबकि शनिवार को बड़की चिदरी एवं हुरलूंग पंचायतों में क्रमशः बत्तख और सूकर का वितरण किया गया था। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार व पंसस मदन महतो सहित अन्य लोग शामिल रहे, जिन्होंने लाभुकों को प्रशिक्षण व देखभाल के संबंध में जरूरी जानकारी भी दी। इससे पहले बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार एवं जिला परिषद सदस्य आकाशलाल सिंह की उपस्थिति में 12 लाभुकों ...