प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- रखहा। पशु तस्करी के लिए ले जा रहे एक आरोपी को शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे मुखबिर की सूचना पर दिलीपपुर थाने के उपनिरीक्षक अनुपम पटेल और पंकज कुमार वर्मा ने सरवरपुर सरखेलपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक गोवंश व एक बछिया बरामद कर आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर कोर्ट में पेश किया। एसओ दिलीपपुर अंकुर कैथवास ने बताया कि गोतस्करी के लिए ले जा रहे सरवरपुर निवासी हरिकेश सिंह उर्फ गजन सिंह को एक गोवंश और एक बछिया के साथ गिरफ्तार किया गया है। केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...