हाजीपुर, अगस्त 17 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैहपुर में पशु चारा लाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबे बुजुर्ग की मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद दूसरे दिन शव मिला। शव मिलने की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रोते-रोते हाल बेहाल है। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। मृतक की पहचान जीतन भगत के 70 वर्षीय पुत्र राजेंद्र भगत के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार गंगा ब्रिज थाने के सैफपुर वार्ड नंबर 43 में बीते शुक्रवार की दोपहर राजेंद्र भगत पशु चारा लाने जा रहे थे। इसी दौरान वह बा...