रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- खटीमा। चांदा रोड के ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर दो लोगों पर खेत में आग लगाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि मना करने के बावजूद आरोपियों ने खेत में आग लगाई। आग लगभग 150 बीघे में फैल गई। खेतों में उनका पशुचारा रखा हुआ था। जो आग में जलकर रख हो गया। जब उन्होंने आरोपियों को आग लगाने से रोका तो उनके साथ गाली-गलौज की। ग्रामीणों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। तहरीर सौंपने वालों में सुरेश सिंह, चेतराम, अशोक कुमार, सुरेंद्र सिंह, कमल सिंह, राणा प्रताप सिंह, जगदीश, धर्म सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...