हापुड़, अगस्त 4 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में असौड़ा रोड पर शनिवार की देर रात गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना से अफरा तफरी मच गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। जांच में पता चला कि अवशेष गोवंश के न होकर किसी अन्य पशु के थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में असौड़ा रोड पर शनिवार की देर रात कुछ लोगों ने पशु के अवशेष देखे। कुछ ही देर में अवशेष मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हापुड़ देहात पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की तो पता चला कि अवशेष किसी अन्य पशु के थे। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पास में तालाब से कोई जानवर खींच लाया था। अवशेषो...