चंदौली, नवम्बर 21 -- इलिया(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। इलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग वाहनों से 11 पशुओं संग तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान समदा पुलिया से दो अलग-अलग वाहनों पिकअप और वैन में क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे कुल 11 राशि गोवंशों को बरामद किया गया है। साथ ही मौके से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुखबीर की सूचना पर समदा पुलिया से दबोचा गया है। पशुओं को वध के लिए बिहार लेकर तस्कर जा रहे थे। गिरफ्तार तस्कर महफूज कुरैशी बिहार के कैमूर जिले के पठान टोली, थाना चैनपुर और शहनवाज अंसारी ग्राम बबुरा कैमूर के निवासी हैं। वहीं तीसरा आरोपी रईस खान ग्रा...