फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- शमसाबाद, संवाददाता। तीन गांव के पशुपालक इस समय खासे परेशान हैं। पशुओं में खुरपका और मुंहपका का रोग फैल गया है। इससे उनकी नींद हराम हो गयी है। पशु चारा भी नहीं खा रहे हैं। इसको लेकर डॉक्टर को जानकारी दी गयी है। झौआ के पाल नगला, कठेरियन नगला, पाती नगला में एक सप्ताह से पशुओं में खुरपका और मुंहपका की बीमारी फैली है। पशुपालक प्रदीप, रोहित, धर्मेंद्र, हाकिम, जसवंत, अनार सिंह आदि ने बताया कि कई मवेशी गांव में बीमार हैं। मवेशी चारा भी नहीं खा रहे हैँ इससे चिंता सताये जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं के बीमार होने की जानकारी पशु डॉक्टर को दे दी गयी है लेकिन अभी तक कोई टीम नही आयी है इससे पशुओं की हालत देखकर डर लग रहा है कि कहीं कोई अनहोनी नहो जाए। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पशुओं का इलाज करने के लिए गांव में ...