संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गाय और भैस में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी में त्वचा पर गांठ बन जाती है। मवेशियों में होने वाला एक संक्रामक रोग है। यह पॉक्सविरिडे फैमिली के एक वायरस के कारण फैल रहा है। इसे नीथलिंग वायरस भी कहा जाता है. यह रोग त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली पर बुखार, लिम्फ नोड्स और कई नोड्यूल के रूप में हो सकता है। संक्रमित मवेशी भी अपने अंगों में सूजन विकसित होने लगता है। साथ ही उनको चलने में परेशानी होती है। जानवर लंगड़ा कर चलने लगता है। पशु के शरीर पर गांठ वाले स्थान पर फोड़ा बन जाता है। घाव होने से पशुओं के इलाज में बड़ी परेशानी होती है। इसके इलाज के लिए एलोपैथ में कोई मुकम्मल इलाज नहीं है। कुछ लोग दूसरी पैथी की दवाओं का प्रयोग कर रहे है। एलोपैथ में पशु में जि...