कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं मिशन शक्ति के तहत पशु चिकित्सालय अजुहा की टीम द्वारा गुरुवार को विकास खंड कड़ा के त्रिलोकपुर, भड़ेहरी व अटसराय गांवों में शिविर लगाया गया। इस दौरान पशुपालकों को विभिन्न जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिंह ने पशुपालकों को संक्रामक रोगों से पशुओं की सुरक्षा के लिए टीकाकरण, कृमिनाशक दवा पिलाने तथा पशुशाला में साफ-सफाई बनाए रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि नियमित देखभाल व टीकाकरण से पशुधन को स्वस्थ रखा जा सकता है। इससे पशुपालक आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकते हैं। डॉ. सिंह ने पशुपालन को जीविकोपार्जन और स्वरोज़गार का सशक्त माध्यम बताते हुए पशुपालकों को वैज्ञानिक तरीके अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में पशु...