बस्ती, मई 15 -- भानपुर। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भानपुर डॉ. बलराम चौरसिया पशुपालकों को सलाह दिया कि विवाह व अन्य प्रकार के उत्सव में बचे बासी भोजन को पशुओं को नहीं खिलाएं। ऐसा करने पर पशुओं को फूड प्वाजनिंग हो सकती है। इस वजह से पशुओं की सेहत गंभीर रूप से खराब हो सकती है। पशुचिकित्सक डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने हरे चारे के रुप में खेत में बुवाई की गई चरी की सिंचाई करने के बाद ही उसे पशुओं को खिलाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बगैर सिंचाई के चरी खिलाने पर पशुओं की हालत बिगड़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...