अंबेडकर नगर, सितम्बर 19 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के रामपुर सकरवारी पशु चिकित्सालय से जुड़े 29 गांवों में कुल 3500 पशुओं को लम्बी स्किन डिजीज के रोकथाम का टीका लगाया गया। पशु चिकित्साधिकारी डा. राजकुमार ने बताया कि अस्पताल क्षेत्र के गांवों में पशुओं में होने वाली लम्पी बीमारी अब पूरी तरह कंट्रोल हो गई है। किसी भी गांव से इस बीमारी की शिकायत नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर से इस बीमारी के रोकथाम के लिए ठोस प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...