आजमगढ़, दिसम्बर 23 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के पुरा कोहराना हसनपुर में बनी गोशाला का मंगलवार को अपर आयुक्त अर्चना द्विवेदी ने निरीक्षण किया। उन्होंने ठंड से पशुओं को बचाने के साथ ही उनके लिए हरे चारे का प्रबंध करने का निर्देश दिया। सरायमीर नगर पंचायत द्वारा पुरा कोहराना हसनपुर में गोशाला का निर्माण कराया गया है। इस गोशाला में वर्तमान में 36 गोवंश संरक्षित हैं। अपर आयुक्त के निरीक्षण से पूर्व नगर पंचायत द्वारा गोशाला के साथ ही बाजार में युद्धस्तर पर साफ-सफाई और सड़क के किनारे चूने का छिड़काव किया गया था। अपर आयुक्त ने गोशाला पहुंचकर पशुओं को गुड़ और चना खिलाया। गोशाला के रजिस्टर की बारीकी से जांच की और भूसा, चूनी, चोकर, पशु आहार और हरे चारा की पड़ताल की। इस दौरान केयर टेकर को निर्देश दिया कि ठंड से बचाव के लिए रात में लकड़ी ...