गाज़ियाबाद, मई 4 -- मोदीनगर। गांव बेगमाबाद सहित कई कॉलोनियों में पशुओं को जहर देने वाले युवक को पकड़कर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। बेगमाबाद निवासी बिल्लू कुमार पशु व्यापारी हैं। बिल्लू ने बताया कि एक माह भैंस की अचानक मौत हो गई थी। इसी तरह सोनू, इमरान, इंद्रपाल और भूषण की भैंस की भी मौत हो गई। इसके बाद बिल्लू ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। कैमरे में एक युवक पशुओं को कुछ देता हुआ कैद हो गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। रविवार को लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि युवक के हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...