गंगापार, मार्च 21 -- गोशालाओं में रखे गए पशुओं को हरा चारा खिलाने के नाम पर भले ही सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन सूखा भूसा के अलावा हरा चारा प्रतिदिन नहीं दिया जा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल भटौती, मेजा खास, कोहड़ार सहित अन्य स्थानो पर देखने को मिल सकता है। भटौती पहाड़ी स्थित गोवंश शाला में कुल 332 पशु रखे गए हैं, इन्हें हरा चारा कभी-कभार दिया जाता है। इन पशुओं की देखभाल के लिए गोपालकों की संख्या 11 है, लेकिन मौके पर इक्का-दुक्का को छोड़ कोई दिखाई नहीं देता। प्रधान मैनालाल निषाद ने बताया कि गोवंश शाला में रखे गए पशुओं को हरा चारा उन्होंने अपने घर के पास उगा रखा है, यही से गोवंश शाला भेजा जाता है। उधर मेजा खास में भूसा तो पशुओं के लिए मौजूद रहा, लेकिन हरा चारा नहीं दिखा। प्रधान मेजा खास सावित्री देवी ने बताया कि हरा चारा सहित अन्य सामग्र...