लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, कार्यालय संवादाता लखनऊ यूनाइटेड फॉर एनिमल राइट 2.0 अभियान के तहत पशु प्रेमी रविवार को एकत्रित हुए। पशु प्रेमियों ने कहा कि कुत्तों के व्यवहार की समझ जरूरी है। बाइक, कार का पीछा करना अक्सर किसी पिछले ट्रामा का परिणाम होता है। उन्होंने कहा कि डॉग लवर्स हो या हेटर्स सभी मानते हैं कि कुत्तों को पीड़ा नहीं होनी चाहिए। सभी ने अपील की कि सुप्रीम कोर्ट सभी स्टेकहोर्ल्स, कार्यकर्ता, एनजीओ को सुने। साथ ही प्रदर्शनकारी पशु प्रेमियों ने कहा कि कुत्तों को अचानक हटाने के पर्यावरणीय प्रभाव पर वैज्ञानिक शोध जरूरी है। पशु प्रेमियों ने कई समाधान भी सुझाए। जैसे एबीसी रुल्स 2023 का सख्ती से पालन-नसबंदी, टीकारण और क्षेत्र में पुनर्वापसी ही मानवीय और कानूनी समाधान, जबरन स्थानांतरण या पाउण्ड हाउसिंग नहीं, यह क्रूर, अव्यवहारिक और असंभव ह...