चंदौली, सितम्बर 15 -- चकिया, हिंदुस्तान संवाद पशु तस्करी एवं मादक पदार्थो की रोकथाम और वांछित, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है। इस क्रम में चकिया कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने वध के लिए ले जा रहे तीन गोवंशो को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने एक तस्कर को ग्राम गनेशपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर पशुओं को पैदल लेकर बिहार की ओर जा रहे थे। वहीं एक पशु तस्कर राजेश राजभर निवासी घुरहूपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...