मुरादाबाद, फरवरी 18 -- गर्मियों में वन्य पशुओं को हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए जगह-जगह पानी के गड्ढे बनाए जा रहे हैं। इससे पशुओं को पानी की तलाश में ज्यादा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही पानी की कमी से पशुओं का स्वास्थ्य भी नहीं बिगड़ेगा। पशुओं के लिए अमानगढ़ रेंज में चार और एक अमरोहा में वाटर होल तैयार किया जा रहा है। वन्य पशुओं को गर्मी में सबसे अधिक आवश्यकता पानी की होती है। शिकार के साथ-साथ पानी भी भरपूर मात्रा में चाहिए होता है। पानी के लिए कभी-कभी उन्हें तपती दोपहरी में काफी सफर भी तय करना पड़ता है, जिससे उनमें पानी की कमी होने लगती है और उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ने लग जाता है। इसको मद्देनजर रखते हुए वन विभाग द्वारा वाटर होल बनाए जा रहे हैं। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में चार वाटर होल तैयार किए जा रहे हैं। वहीं अमरोहा में भी एक वाटर हो...