पूर्णिया, नवम्बर 26 -- जलालगढ़, एक संवाददता। प्रखंड में पशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए पशु चिकित्सा केंद्र, जलालगढ़ द्वारा गला घोटू और कृष्ण जांघा (एचएस एंड बीक्यू) बीमारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान 19 नवंबर से शुरू कर दिया गया है। यह अभियान पांच दिसंबर तक चलेगा और सभी पंचायतों में प्राइवेट पशु संवाहकों, पशु मित्रों और मोबाइल पशु चिकित्सालय के माध्यम से टीका लगाया जा रहा है। पशु चिकित्सा केंद्र के डॉक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि यह टीका उन बीमारियों से सुरक्षा देता है जो समय पर इलाज न मिलने पर पशुओं की जान तक ले सकती हैं। इसलिए पशुपालकों से आग्रह है कि वे अपने मवेशियों का टीकाकरण जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन साल में एक बार लगाया जाता है और यह पशुओं को कई खतरनाक संक्रमणों से बचाता है। मोबाइल पशु चिकित्सालय के डॉ. प्रमोद म...