लखीसराय, मई 27 -- लखीसराय, हि.सं.। पूरे जिले में बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता है। बहुत से परिवारों की रोजी रोटी पशुपालन से ही चल रही है। वो पशुओं का दूध बेचकर उससे पैसे कमाते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गर्मी के साथ हीट वेव का दौर जारी हो गया है। गर्मी का असर सभी पशुओं पर भी पड़ता है, लेकिन दूध देने वाले पशु पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ता है। हीट वेव से पशु का दूध उत्पादन कम हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...