कन्नौज, जनवरी 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पूर्वी बाईपास स्थित पशु चिकित्सालय में पशु पालन विभाग द्वारा खुरपका, मुंकपका टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है। ब्लॉक प्रमुख सुषमा पाल ने हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण अभियान में लगाई गई टीमों को रवाना किया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.नेम कुमार ने बताया कि पशु पालन विभाग द्वारा खुरपका, मुंहपका टीकाकरण अभियान का सातवां चरण शुरू किया गया है। यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा। इसमें पांच टीमें लगाई गई हैं। टीकाकरण कार्यकर्ता घर-घर जाकर पशुओं में टीका लगाएंगे। गौवंश और महिषवंश पशुओं में टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण पूर्ण होने के बाद संबंधित ग्राम प्रधान से टीकाकरण पूर्ण होने का प्रमाणपत्र भी लेना आवश्यक होगा। उन्होंने सभी पशु पालकों से टीकाकरण अभियान में सहयोग का आवाहन किया है। उन्होंने बताया कि खुरपका, मुं...