रुडकी, जनवरी 30 -- एनआरएलएम योजना के अंर्तगत गठित स्वयं सहायता समुह की महिलाओं द्वारा पशु प्रजनन केन्द्र कालसी में 17 दिवसीय पशु सखी प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद गुरुवार को ब्लॉक सभागार में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 17 सखियों को किट वितरित की गई। इस दौरान खन्ड विकास अधिकारी अलोक गार्ग्य ने बताया कि पशुओं के प्राथमिक उपचार हेतु यह किट बहुत कारगर साबित होगी। साथ ही, पशुपालकों को भी प्रथम उपचार के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा। पशु चिकित्सक मुकेश गोड ने उन्हें पशु कट के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर सहायक लेखाकार मुकुल कुमार, पारुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...