गढ़वा, मई 29 -- मेराल। पशुपालन विभाग के डॉक्टर केके सिंह ने बताया कि पशुओं में होने वाले बीमारी के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 जून तक वैक्सीनेशन का कार्य प्रखंड अंतर्गत 13 वैक्सीनेटरों के द्वारा किया जाएगा। पशुओं में खोरहा, चपका और लंपी स्किन डिजीज के बीमारियों से बचाव के लिए विशेष टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने पशु पालकों से अपील किया है कि सभी पशुओं के कान में टैगिंग करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...