सिमडेगा, मई 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पशुओं में होने वाले मूंहपका, खुरपका और गांठदार त्वचा रोग के रोकथाम के लिए 19 मई से 18 जुलाई तक नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। डीएएचओ डॉ अरुण कुमार ने बताया कि अभियान के तहत टीकाकर्मी पशुपालकों के घर घर जाकर गाय एवं भैंस जाति के पशुओं का टीकाकरण करेंगे। टीकाकरण के पूर्व गाय एवं भैंस जाति के पशुओं को युआईडी टैग से चिंहित करना अनिवार्य है। डीएएचओ ने सभी पशुपालकों से टीकाकरण हेतू अपना आधार नम्बर और मोबाईल नम्बर विभाग द्वारा अधिकृत टीकाकर्मियों को देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...