देवघर, जून 1 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के गड़िया पंचायत अंतर्गत पुनिझरी स्टेडियम पशुओं का चारागाह बन गया है। स्टेडियम में पेयजल, बिजली , शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा का घोर अभाव है। वर्ष 2021 में करोड़ों की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण किया गया है। महज चार साल में स्टेडियम की हालत चरमरा गई है। खिलाड़ियों के लिए कोई भी सुविधा स्टेडियम में उपलब्ध नहीं है । पीने का पानी, खिलाड़ियों का चेजिंग रूम, शौचालय, बिजली, बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। स्टेडियम की दयनीय स्थिति के कारण महिला खिलाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेडियम में कमरा तो बना है, लेकिन खिड़की और दरवाजा गायब है। स्टेडियम पहुंचने वाले अतिथियों को बरसात और कड़ी धूप से बचने के लिए शेड का निर्माण किया गया था वह भी टूट चुका है। बिजली नहीं रहने पर शाम के समय का...