झांसी, जनवरी 2 -- बंगरा ब्लॉक क्षेत्र की उल्दन स्थित गौशाला में बीते दिनों कुछ पशु मृत मिले थे। जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि यहां सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं हैं। मवेशियों के लिए चारा-पानी की कमी है। गौशाला में पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल, बोरी, नेट अथवा अलाव की व्यवस्था नहीं है और न ही नियमित रूप से पशु डॉक्टर से परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में खंड विकास अधिकारी बंगरा राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। मामला संज्ञान में आते ही तत्काल जांच कराई जाएगी और यदि लापरवाही पाई गई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पशु चिकित्सक दीपक राजपूत के अनुसार उल...