किशनगंज, मार्च 2 -- बिशनपुर। निज संवाददाता पवित्र महीना रमजान आज रविवार से शुरू हो गया। शनिवार की रात्रि के अंतिम पहर में मुस्लिम अकीदतमंदों ने सेहरी खा कर रविवार को पवित्र महीना रमजान का पहला रोजा रखेंगे। पवित्र महीना रमजान की शुरू होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शनिवार देर संध्या तक कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न हाट बाजारों में मुस्लिम अकीदतमंदों ने रमजान के लिए सेहरी व इफ्तार के सामानों की खरीदारी करते रहे। रमजान माह के शुरुआत के साथ कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न हाट बाजारों में रमजान व रोजा से जुड़े सामानों की बिक्री के लिए कई नए दुकान सज गई है। रमजान माह में दूध, फल व अन्य इफ्तार से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...