काशीपुर, फरवरी 20 -- काशीपुर। महाशिवरात्रि के चलते कांवड़ियों के गंगाजल लाने के लिये हरिद्वार जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, कांवड़ियों के लिए लगाए जाने वाले शिविर की तैयारी की जा रही है। श्री श्री 1008 श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में गुरुवार से कांवड़ियों की सेवा के लिये भंडारे और रुकने की व्यवस्था शुरू हो गई है। 25 फरवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा। महंत लखनदास महाराज के निर्देश पर आश्रम में सेवा कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...