अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- दुलहूपुर,संवाददाता। जलालपुर के दलालटोला में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर ने अपनी कला से सबको चकित कर दिया है। मुहल्ला निवासी मो. तालिब पुत्र मो. आलम ने पवित्र काबा शरीफ और मस्जिद का एक आकर्षक नक्शा तैयार किया है। इस कलाकृति को बनाने में तालिब ने दो महीने का समय लगाया। उन्होंने इसे लकड़ी, थर्माकोल और रंगीन लाइटों से तैयार किया है। नक्शे में ऊंचे मीनार, गुंबद और मस्जिद की दीवारों की बारीक सजावट की गई है। रंग-बिरंगी लाइटों से सजा यह नक्शा इतना यथार्थपूर्ण है कि वास्तविक दृश्य का आभास देता है। जश्न ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में जारी जलसे व जुलूस के बीच बच्चे के इस कारनामे को सभी सराह रहे हैं। तालिब बचपन से ही कला और नक्शानवीसी में रुचि रखता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलने पर ऐसे युवा र...