मेरठ, अक्टूबर 1 -- सरूरपुर। सरूरपुर के गांव भूनी में हुए पवन हत्याकांड में पवन के भाई अमित ने सीओ सरधना को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी दुकानदार का नाम मुकदमे में बढ़ाने की मांग की। वहीं, वारदात के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। बता दें कि रविवार देर रात सरूरपुर के भूनी गांव में मामूली विवाद में एक युवक की ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई थी। भूनी निवासी 38 वर्षीय पवन रविवार शाम अपनी भतीजी के लिए भूनी चौराहे से कुछ सामान लेने गया था। आरोप है कि रास्ते में उसे गांव के विकास ने रोक लिया। दुकानदार विकास ने अपनी दुकान से रोड़ी-डस्ट लेने के लिए दबाव बनाया। पवन ने उसकी दुकान से सामान खरीदने से मना किया तो उससे गाली-गलौज कर दी। इसी बीच विकास का तहेरा भाई व हत्यारोपी सोनू त्यागी उर्फ मोतीलाल भी वहां पहुंच गया। दोनों...