उरई, दिसम्बर 28 -- उरई। राजकीय वाहन चालक संघ का चुनाव रविवार को पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से पवन सिंह को अध्यक्ष व अंजनी कुमार को कार्यवाहक अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही देवेंद्र सिंह गौर को उपाध्यक्ष, अब्दुल रसीद के मंत्री, अजय कुमार को उपमंत्री नामित किया गया है जबकि नरेश कुमार को कोषाध्यक्ष, अरवि्ंद्र कुमार को उपमंत्री द्वितीय व संतोष कुमार को संयुक्त मंत्री बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...