बागेश्वर, नवम्बर 5 -- बीते दिनों कनलगढ़घाटी के पौंसारी गांव में आई भीषण आपदा में अपने पूरे परिवार को खो चुके मासूम बालक पवन जोशी के प्रति राजकीय शिक्षक संघ ने मानवीय करुणा और सहयोग का भाव प्रदर्शित किया। संघ की ओर से बालक पवन जोशी को 52,500 रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकांश राशि पूर्व में ही पवन जोशी और उसके बड़े भाई गणेश जोशी के बैंक खातों में भेजी जा चुकी थी, किंतु बैंक लिमिट के कारण शेष राशि चेक के रूप में प्रदान की गई। कहा कि यह सहायता राशि केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि मानवता, संवेदना तथा सामाजिक दायित्व का प्रतीक है। इस पहल का उद्देश्य बच्चे के भविष्य को सुरक्षित तथा सशक्त बनाना है। ताकि वह जीवन में फिर से विश्वास तथा साहस के साथ आगे बढ़ सके। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री भुवन जोशी, जिला...