आरा, सितम्बर 23 -- अगिआंव, संवाद सूत्र । पवना थाना क्षेत्र के पवना मिडिल स्कूल में मंगलवार को वन महोत्सव मनाया गया। मौके पर वन विभाग के रेंजर दीपक कुमार पांडे, वनरक्षी सुष्मिता कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी, सूर्यदेव कुमार, बिट्टू कुमार, सुनील कुमार, पवना थाना प्रभारी व स्कूल शिक्षक सहित छात्र- छात्राएं मौजूद रहीं। महोत्सव का उद्धघाटन रेंजर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण के बचाव व जीवन में पेड़-पौधे के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति और बच्चे को चाहिए कि वे पेड़ लगाएं । उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के माध्यम से हम एक साथ 50 पौधे लगाकर हरित पर्यावरण के लक्ष्य की ओर सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...